Delhi Sunken Road: देश की राजधानी के दक्षिणी दिल्ली इलाके को लोगों के रहने के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है, लेकिन दक्षिण दिल्ली के केंद्र में स्थित रामकृष्ण पुरम इलाके से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है. इस वीडियो को देखकर आप भी सकते में आ जाएंगे. सकते में इसलिए कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजारा ही कुछ वैसा दिखाई देता है. वीडियो को इत्मीनान से देखने पर पता चलता है कि कैसे एक घनी बस्ती वाली संकरी गली की सड़क अचानक धंस जाती है. पलक झपकते ही उसमें एक कुत्ता और दो बाइक समा जाते हैं. दो युवक किसी तरह खुद की जान बचाने में सफल होता है.
दरअसल, यह घटना दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम की है. तीन दिन पहले की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक आरके पुरम इलाके में 22 फरवरी को एक संकरी गली की सड़क अचानक धंस गई. जहां पर संड़क धंसने की घटना होती है, ठीक उसी जगह पर पहले से दो बाइक खड़ी होती है. दोनों बाइक के बीच में एक कुत्ता बैठा होता है. जमीन इस तरह अचानक धंसती है कि कुत्ता और दो बाइक उसी में समा जाता है. कुत्ते तक को भागने का मौका नहीं मिलता.
कुत्ते का दुर्भाग्य देखिए...
जैसाकि हम लोग अभी तक सभी सुनते आए हैं कुत्ते की नाक इतनी तेज होती है कि वो किसी भी घटना को सबसे पहले भांप लेता है और उसी के अनुरूप अपनी सुरक्षा में कदम उठाता है. यहां पर भी कुछ वैसा ही नजारा वीडियो में दिखाई देता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुत्ते को किसी अनहोनी की आशंका होती है, इसलिए वो वहां से भागने की कोशिश करता है, लेकिन उसका दुर्भाग्य देखिए, वो जिस तरफ भागता है, उसी तरफ जमीन धंस जाती है और वो उसी में समा जाता है. इतना ही नहीं, कुत्ते के साथ जमीन के नीचे संकरी गली में खड़ी दो बाइक भी समा जाती है. इस घटना को देख आसपास के युवक, महिलाएं और अन्य लोग कौतूहलवश देखने पहुंचते हैं कि ये क्या हो गया? जैसे ही कुछ लोग वहां पहुंचते है, जमीन का एक टुकड़ा और धंस जाता है. लोग अफरतफरी में जान बचाते भगते नजर आते हैं. गनीमत यह रही कि इस घटना में दो युवक छलांग लगाकर जान बचाने सफल हो जाता है. इस घटना के बारे में और जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो.
यह भी पढ़ें: Datta Phuge: कहां गई 1.5 करोड़ में बनी सोने की शर्ट? GOLDMAN के कत्ल की पूरी कहानी