Delhi News: दिल्ली में बीते शनिवार को मानसून की पहली बारिश हुई. रविवार को 24 घंटे के अंदर 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो दिल्ली में एक दिन में बारिश का अब तक का रिकॉर्ड है. सोमवार से आज तक दिल्ली में मूसलाधार बारिश नहीं हुई. इस बीच बूंदाबांदी और औसत बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन हरियाणा के हथिनीकुंड से लगातार पानी छोड़ने की वजह से दिल्ली में पिछले चार दिनों से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.


दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से दिल्ली मेट्रो की गति कम हो गई है. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बद है. सुप्रीम कोर्ट के चारों तरफ पानी भरा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिल्ली पुलिस की ओर से सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. इतना ही नहीं बाढ़ के पानी से सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास और दिल्ली सरकार का सचिवालय यानी दिल्ली सचिवालय परिसर में पानी भरा है. 



 मजदूर, नौकरीपेशा, कारोबारी सहित सब परेशान


इतना ही नहीं दिल्ली के कारोबार को 200 करोड़ से ज्यादे का नुकसान हो चुका है. कहने का मतलब यह है कि बारिश और बाढ़ से दिल्ली में मजदूर, नौकरीपेशा, कारोबारी से लेकर कमोवेश सभी परेशान है. दिल्ली में लोगों की परेशानी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली सरकार ने रविवार तक के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिए हैं. डीयू ने अपने पेपर रद्द कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है. 



चारों तरफ पानी से बेजार हुई दिल्ली


आज भी यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से लगातार ऊपर बहने से लोगों को जलभराव, सड़कों के टूटने, पेयजल किल्लत, आवाजाही में परेशानी, कारोबार ठप होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव की वजह से आईटीओ, दिल्ली गेट, चांदनी चौक, लाल किला, दिल्ली सचिवालय, राजघाट, शांति वन, यमुना यमुना बाजार, आईएसबीटी क्षेत्र, निगमबोध घाट, मजनूं का टीला, जौहरी फार्म, पुराना रेलवे, ब्रिज के पास नीली छत्री मंदिर, गीता घाट, ओखला, खड्डा कॉलोनी, बाटला हाउस, बोट क्लब, गढ़ी मांडू, वजीराबाद, उस्मानपुर, बदरपुर खादर, डीएनडी, मयूर विहार के निचले इलाके, जगतपुरी सराय काले खां, मिलेनियम डिपो सहित अन्य क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. 



यमुना के पानी से नोएडा के लोग भी सुरक्षित नहीं


दिल्ली में जलराव की वजह से सुरक्षा के लिहाज से अ​ति महत्वपूर्ण लुटियन जोन समेत आधी से ज्यादा दिल्ली परेशान है. अब तो बाढ़ का पानी दिल्ली सटे न्यू अशोक नगर, अशोक नगर, मयूर विहार, नोएडा के कुछ इलाकों में भी यमुना के पानी ने दस्तक दे दी है. प्रभावित लोगों का रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को उतार दिया गया है.  



यह भी पढ़ें:  Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश-बाढ़ से कारोबार ठप, अब तक 200 करोड़ झटका