Watch: दिल्ली के विजय पार्क में देखते ही देखते भरभरा कर गिरी 4 मंजिला इमारत, मौके पर दमकल विभाग मौजूद
Delhi News: हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. राहत की बात यह है कि बिल्डिंग गिरने से ठीक पहले सभी निवासी बिल्डिंग से निकल गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली (Delhi) के विजय पार्क (Vijay Park) इलाके में हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, होली के दिन यहां पर 4 मंजिला इमारत गिर गई. जिसके बाद करीब 3 बजे के आसपास दमकल विभाग को सूचना दी गई और विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि अभी तक इमारत गिरने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है.
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. राहत की बात यह है कि बिल्डिंग गिरने से ठीक पहले सभी निवासी बिल्डिंग से निकल गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह के हादसे की खबर सामने आई हो, इससे पहले 1 मार्च को उत्तरी दिल्ली के रोशनआरा रोड पर एक चार मंजिला इमारत आग लगने के बाद ढह गई थी. साथ ही तीन दमकलकर्मियों को मामूली चोटें आईं और 50 दमकलकर्मी बाल-बाल बच गए.
हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार निकली
बता दें कि यह हादसा बुधवार को करीब 3 बजे हुआ. इमारत गिरने का मंजर इतना भयंकर था कि लोगों की चीख-पुकार निकल गई, हालांकि राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बिल्डिग गिरने का पूरा दृश्य किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल विभाग द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया. इसी के साथ अभी भी मौके पर 2 गाडियां मौजूद है और लगातार बचाव कार्य किया जा रहा है. इमारत गिरने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे के पीछे का क्या कारण है.
यह भी पढ़ें:-