Bhagwani Devi Dance Video: टाम्परे में आयोजित विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत की 94 साल की धाविका भगवानी देवी डागर ने 100 मीटर स्प्रिंट प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. इसके बाद वह आज मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर आईं यहां पर उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान उन्होंने डांस भी किया. भगवान देवी डागर ने अपनी जीत को डांस कर सेलिब्रेट किया. इस दौरान भगवान देवी डागर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है दूसरे देश में पदक जीतकर लाई हूं, अपने देश का नाम और रोशन करुंगी."
बता दें कि 94 साल की उम्र में भगवानी देवी डागर ने भारत के लिए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दौड़ में स्वर्ण पदक और शॉट पुट में कांस्य पदक जीता है. इनके इस जज्बे को देख हर कोई हैरान है क्योंकि इस उम्र में जहां लोग चल नहीं पाते हैं लेकिन यहां इन्होंने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस को महज 24.74 सेकेंड में पूरा किया है.
भगवानी देवी की इस उपलब्धि के बाद खेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वास्तव में सराहनीय प्रयास है. बताते चलें कि वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 29 जून से 10 जुलाई तक टाम्परे में आयोजित की गई थी. यह 35 और उससे अधिक उम्र के पुरुष और महिला एथलीटों के लिए एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) के खेल के लिए एक विश्व चैंपियनशिप-कैलिबर इवेंट है.
Delhi Fire: दिल्ली के जनकपुरी में बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी आग, चार लोगों को बचाया गया
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई
वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने पर बधाई दी है. सीएम खट्टर ने कहा- 94 साल की उम्र में वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा. भगवानी देवी ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है.’’
Delhi Rain Update: दिल्ली में अभी झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें- मौसम विभाग का अपडेट