Delhi News: सोमवार को यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा. देश और दुनिया की नजरें इस घटना पर टिकीं हैं. साथ ही राम मंदिर का भी उद्घाटन कल ही होना है. इस बीच पूरा देश भगवान राम की भक्ति से सराबोर हो उठा है. इसका एक भव्य नजारा दिल्ली अयोध्या फ्लाइट में उस समय देखने को मिला, जब जय राम, श्री राम के नारों से प्लेन के अंदर का वातावरण गूंज उठा.


दिल्ली-अयोध्या फ्लाइट के अंदर की इस घटना का वीडियो अब पब्लिक डोमेन आ गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली से अयोध्या जाने वाले यात्री जय राम श्री राम का भजन भाव विभोर होकर गा रहे हैं. इसकी शुरुआत एक दो लोगों होती है और देखते ही देखते प्लेन के अंदर बैठे सभी यात्री ढोल, झाल और तालियों के साथ भजन गाने लगते हैं और पूरा का पूरा प्लेन रामलला की भक्ति से सरोबोर हो उठता है. 



रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड, उद्योग जगत, पूरे देश के साधु-संतों के अलावा 2500 से अधिक अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया. इससे पहले शनिवार (20 जनवरी) को अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़े दीपक को प्रज्जवलित किया गया. भव्य और दिव्य समारोह से पहले कल यानी शनिवार की रात 8 बजे से अयोध्या की सीमाएं सुरक्षा के मद्देजर सील कर दी गईं. जिसके बाद यहां पर सिर्फ उन्हीं लोगों की एंट्री होगी जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया. 


भगवान श्रीराम तीर्थ क्षेत्र प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि 22 जनवरी को होने प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी अपने घरों पर पांच दीपक जलाकर दीपावली मनाएं. इस विशेष समारोह के लिए राम नगरी अयोध्या ने आने वाले मेहमानों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां पर 22825 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. पीएम और सीएम ने लोगों से अपील की है कि यहां पर 22 जनवरी को अयोध्या आने की कोशिश न करें. 


Ram Mandir Inauguration: AAP का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में निकालेंगे रामलला की शोभायात्रा