Watch Viral Video: रेलवे ट्रैक पर दिखा 'पानी का फव्वारा', मजेदार वीडियो देख लोग बोले- वेलकम टू इंडिया
Viral Video: भारतीय रेलवे के खस्ताहाल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिसको लेकर यूजर्स काफी मजे लेते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी वीडियोज देखने को मिल जाती है जिसमें भारतीय रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का मजाक बनता साफ नजर आता है. ऐसी वीडियोज बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं. जहां पर एक ओर पानी की किल्लत लोगों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है तो वहीं पर बहते नल, गंदे बाथरूम और रेलवे स्टेशन की खस्ता हालत भारत में बहुत आम समस्या नजर आती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तेजी से वायरल हो रहा लीक पाइप का वीडियो
इस वीडियो में रेलवे ट्रैक पर लगा पानी का पाइप लीक हो जाता है और रेलवे ट्रैक पर किसी पानी के फव्वारे सा नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
6 सेकेंड के इस छोटे से वायरल वीडियो को गुलजार साहब नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा हार्ट के इमोजी के साथ ही वेलकम टू इंडिया भी लिखा है. वीडियो की लोकेशन फिलहाल पता नहीं है.
लोगों ने बताया इसे नागिन डांस
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी की पाइपलाइन पर पीले रंग की एक नली अचानक से घूम जाती है और पानी के अनियंत्रित बहाव के चलते उसमें से पानी निकलना शुरू होता है. थोड़ी ही देर में दबाव इतना ज्यादा हो जाता है कि नली के साथ जुड़ी पाइप दूर जा गिरती है और रेलवे ट्रैक पर ही पानी का फव्वारा निकलना शुरू हो जाता है. इस दौरान पास खड़ी ट्रेन में भी पानी घुस जाता है और उसमें सफर कर रहे लोग भीग जाते हैं.
वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति पास खड़ी दूसरी ट्रेन से यह सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद कर रहा था. 13 दिसंबर को शेयर किये गये इस वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं तो वहीं पर कुछ यूजर्स घटना का मजाक उड़ाते हुए नागिन डांस करार दिया.
जापान से मंगाई है ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन
Welcome to India 😅❤️ pic.twitter.com/YatPt8CChs
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 13, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जापान से ट्रेन को धुलवाने के लिये ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन मंगाई है. तो वहीं पर कई लोगों ने हसने वाले इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया तो कुछ ने भारतीय रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सवाल खड़े किये.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक टूटा हुआ नल लोगों को फ्री शॉवर्स दे रहा था. ये टूटा हुआ नल पास से गुजर रही ट्रेन के यात्रियों को भिगो रहा था.
इसे भी पढ़ें- बेगूसराय के बाद अब बिजनौर में दिखा कुत्तों का आतंक, नवजात शिशु का खरोंचा हुआ शव बरामद