Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) और पार्टी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सोमवार को यमुना के पानी में प्रदूषण (Yamuna Water Quality) के स्तर का मुआयना किया. इस दौरान दोनों लोग नाव पर सवार थे. उनके साथ कुछ विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. 


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक साथ नाव में सवार होकर यमुना के पानी का जायजा ले रहे है. इस दौरान बीजेपी के दोनों ने उनके साथ मौजूद विभागीय अधिकारियों से यमुना के झाग और पानी काले काले कचड़े को दिखाते हुए पूछते हैं कि ये क्या है? यह प्रदूषण नहीं तो और क्या है? इसके जवाब में विभागीय अधिकारी दोनों को वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि सर, यह प्रदूषण का हिस्सा नहीं है. इसका यमुना के मूल पानी से कोई लेना देना नहीं है. ये पानी में जो डिटरजेंट डाला जाता है उसी का झाग है.



यमुना में प्रदूषण के संकेत अच्छे नहीं


बात दें कि दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव जारी है. सुबह और शाम के समय मौसम साफ और सुहाना लगने लगा है. हालांकि, सुबह के समय अब हल्ला ठंड का अहसास भी होता है. दूसरी तरफ दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों के दौरान बढ़ गया है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्तर तक पहुंच गया है. कुछ इलाकों में तो यह स्तर बहुत खराब हो गया है. मौसम के बदले इस तेवर के बीच पहली बार यमुना नदी में झाग बड़े पैमाने पर दिखाई दिया. इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता सोमवार को यमुना नदी का मुआयना करने पहुंचे थे. 



यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस ने BJP के खिलाफ बनाई अहम रणनीति, अरविंद सिंह लवली के इस कदम से AAP भी होगी परेशान!