Delhi Water Bill Late Payment Surcharge: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की तरफ से दिए गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार राजधानी के लोगों को पानी के लेट पेमेंट सरचार्ज में एक और छूट का मौका दिया गया है. इससे पहले जनवरी तक कई चरणों में दिल्ली के लोगों को 100 प्रतिशत तक लेट पेमेंट सरचार्ज में छूट दिया गया था. अब एक बार फिर से पानी के बिल भुगतान के लेट पेमेंट पर 75 प्रतिशत के छूट देने की घोषणा की गई है, इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
दरअसल कोरोना संकट के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से अनेक योजनाओं और छूट के माध्यम से लोगों को राहत देने का फैसला लिया गया था. इसी कड़ी में पानी के बिल भुगतान में देरी पर लगने वाले अतिरिक्त बोझ को कम करने का फैसला लिया गया था. कई चरणों में लेट पेमेंट सरचार्ज को 100 प्रतिशत तक कम करने का फैसला लोगों को राहत देने वाला भी साबित हुआ. यह साल 2023 जनवरी तक लागू रहा, जिसमें दिल्ली के अनेक लोगों ने इस छूट का लाभ भी उठाया ,लेकिन एक बार फिर से दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लेट पेमेंट सरचार्ज पर 75 प्रतिशत छूट का मौका दिया गया है.
स्वच्छ जल आपूर्ति को बताया प्राथमिकता
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से राजधानी के हर घरों में स्वच्छ जल की आपूर्ति को प्राथमिकता बताया गया है. इसके अलावा लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा है कि आने वाले कुछ सालों में राजधानी समेत अनेक प्रदेशों में जल संकट की भी संभावना है. इसको देखते हुए हमें पानी के महत्व को और उसके इस्तेमाल को बखूबी समझना चाहिए और यह हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है.