Delhi Jal Board Online Payment: दिल्ली जल बोर्ड की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए बिल भुगतान को बहुत आसान कर दिया गया है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दिए गए इन विकल्पों की मदद से अब उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, जबकि इससे पहले भी ऑनलाइन भुगतान किया जाता था, लेकिन विकल्प सीमित हुआ करते थे. दिल्ली जल बोर्ड के इस विकल्प के बाद माना जा रहा है कि पहले की तुलना में अधिक लोग समय से बिल का भुगतान कर पाएंगे.


दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी के बिल भुगतान को आसान बनाने के लिए अब कई विकल्प तैयार किए गए हैं. इसमें उपभोक्ताओं की तरफ से पानी के बिल को नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, डी.जे.बी. ग्राहक पोर्टल और भारत बिल भुगतान से जुड़े सभी प्लेटफॉर्म पर एन.ई.एफ.टी. और आर.टी.जी.एस. के माध्यम से अब और भी आसानी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है, जो पहले से काफी सरल प्रक्रिया होगी. माना यह भी जा रहा है कि पहले की तुलना में अधिक लोग दिल्ली में समय से पानी के बिल का भुगतान कर पाएंगे.



पानी के बकाया बिल पर 75 प्रतिशत की छूट


जल बोर्ड लेट पेमेंट पर सरचार्ज को लेकर उपभोक्ताओं को बड़ी छूट दी गई है. इसमें निर्धारित दिनों तक पानी के बिल को जमा करने पर लेट पेमेंट सरचार्ज में 75 प्रतिशत की छूट ग्राहकों को दी जाएगी. बीते साल कोरोना संकट को देखते हुए सरकार की ओर से पानी के बिल पे लेट पेमेंट सरचार्ज पर पहले 100 प्रतिशत की छूट दी गई थी. इसके बाद 75 प्रतिशत छूट देने की पहल की गई है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से भी ट्वीट किया गया है, "यह स्कीम बेहद खास है, क्योंकि इस स्कीम से आपको बड़ा फायदा होगा."


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 12 से अधिक ब्लैक स्पॉट्स, यहां होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे