Waterlogging in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कें लबालब हो जाती हैं और जलजमाव की समस्या देखने को मिलती है. चाहे छोटे रास्ते हों या फिर कोई बड़ी सड़क, हर जगह जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है. इसके बाद सड़कों पर ट्रैफिक तो नजर आता ही है, साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी आती है.

 

ऐसा ही नजारा शुक्रवार को हुई बारिश के बाद देखने को मिला, जब दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे बारिश के बाद पानी भर गया. इसके बाद अंडरपास पार करने के लिए लोग बैलगाड़ी का सहारा लेते हुए नजर आए. बारिश के बाद प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे 4 से 5 फीट तक पानी भर गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से प्रभावित हो गई. 2 पहिया वाहन और 4 पहिया वाहन पर सवार लोग सड़क के किनारे खड़े होकर पानी निकलने का इंतजार करते दिखे.

 

बैलगाड़ी वालों ने सवारियों से लिए 10-10 रुपये

 

अंडरपास के नीचे जब पानी भर गया तो लोगों की समस्या को देखते हुए यहां पर बैलगाड़ी वाले अपनी बैलगाड़ियां लेकर आ गए. बैलगाड़ी पर लोगों को बैठाकर लबालब पानी से भरे अंडरपास को पार कराने लगे, जिसके लिए उन्होंने 10 रुपये प्रति एक सवारी का शुल्क भी लिया. क्योंकि शाम का वक्त था तो लोगों को दफ्तरों से निकलकर घर जाना था, ऐसे में लोग बैलगाड़ी पर ही बैठ कर अंडरपास से निकलते हुए नजर आए. अंडर पास के नीचे पानी भर जाने के कारण बैलगाड़ी चलाने वाले के पास भी आपदा में पैसा कमाने का एक अवसर मिल गया. वह लोगों को अपनी बैलगाड़ी पर बैठा कर सड़क पार कराने लगा.

 

एक से दूसरी तरफ जाने में हो रही थी दिक्क्त

 

दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास जहां पर पिछले कई सालों से बारिश के बाद कई फीट तक पानी भर जाता है. यह अंडरपास वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरीके से बंद हो जाता है. इस साल भी मानसून के दौरान यही नजारा प्रह्लादपुर अंडरपास में देखने को मिल रहा है. जहां बारिश के बाद हर बार अंडरपास में कई फीट तक पानी भर रहा है. इसकी वजह से अंडरपास से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

 


 

शुक्रवार को झमाझम देखने को मिली बारिश

 

आपको बता दें कि शुक्रवार को भी दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद अंडरपास के नीचे 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. शाम करीब 4:00 से 5:00 बजे जब लोग अपने दफ्तरों से घर की ओर निकल रहे थे, तो जो लोग प्रह्लादपुर, तुगलकाबाद से बदरपुर की ओर जा रहे थे, वह जलजमाव की वजह से फंस गए. वहीं बदरपुर, जैतपुर और फरीदाबाद से आने वाले लोग भी अंडरपास में पानी भरने के कारण इस ओर नहीं आ पा रहे थे, लेकिन कुछ बैलगाड़ी वालों के आने के बाद लोगों को अंडरपास पार करने में मदद मिली.

 

आप और बीजेपी के विधायक ने किया था ये दावा

 

हालांकि बीते दिन 20 जुलाई को जब दिल्ली में बारिश हुई थी तो प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे पानी नहीं भरा था, जिसको लेकर स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान ने इसे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की कामयाबी बताई थी. उन्होंने कहा था कि सालों से जो लोग अंडरपास के नीचे पानी भरने के कारण समस्या झेल रहे थे, उसका अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्थायी समाधान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बदरपुर से बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बीते दिन अंडरपास के नीचे पानी नहीं भरने को लेकर अपनी सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल की सराहना की थी. उन्हें धन्यवाद दिया था, लेकिन चाहे कोई भी सरकार या पार्टी हो अंडरपास के नीचे पानी भरने को लेकर जो दावा किया जा रहा था, वह शुक्रवार को हुई बारिश में धुल गया.

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी थी सलाह

 

इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्वीट किया था, "रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. जलभराव के कारण दोनों मार्ग बंद हैं. शूटिंग रेंज की ओर से आने वाले यात्री लाल कुआं रेड लाइट से बाएं मुड़ सकते है और बदरपुर की ओर से आने वाले यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मथुरा रोड ले सकते हैं." हालांकि बाद में एक और ट्वीट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अब यातायात सामान्य हो गया और जलभराव नहीं है.