Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान ((Temperature) के 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी रहा. 


राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा. बारिश (Heavy Rain) ने शहर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी पैदा कर दी. जगह-जगह पानी लगने से लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर दक्षिण दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर अंडरपास की जानकारी साझा की. उसने बताया कि पानी भर जाने के कारण महरौली-बदरपुर रोड को बंद कर दिया गया है और यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को कहा.


दिल्ली नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, किराड़ी, रोहतक रोड और नांगलोई में जलभराव की शिकायतें मिलीं. हालांकि, उन्होंने भारी जलभराव का खंडन किया और बताया कि इस संबंध में किसी तरह की सूचना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 57 प्रतिशत दर्ज किया गया.


‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ऐप के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 रहा. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


Coronavirus Cases In Bengal: पश्चिम बंगाल में त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद बढ़े कोरोना मामले, CM ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील


Tihar Jail Prisoners Attack: तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़े में हुई ब्लेडबाजी, 3 कैदी घायल, 4 गिरफ्तार