Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड ने रविवार को बताया कि 27 मार्च को दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के आदेश के अनुसार खासतौर पर शाम के समय राजधानी के कुछ इलाके में पानी सप्लाई ठप रहेगा. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से उन क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था तय की गई है. पानी सप्लाई बाधित रहने की प्रमुख वजह मंगोलपुरी (Mangolpuri) के हैदरपुरी डब्ल्यूटीपी से पीरा गरही (UGR) तक इंटरकनेक्शन बताई जा रही है.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 27 मार्च को दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. इसमें रोहिणी सेक्टर 3, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी,आरडब्ल्यूएस क्षेत्र, पश्चिम पुरी, पश्चिम विहार और पीरा गरही जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इंटरकनेक्शन की वजह से सोमवार देर शाम में खास तौर पर जल सेवा बाधित रहेगा. इससे पहले भी दिल्ली में इंटरकनेक्शन और मरम्मत कार्य की वजह से कई क्षेत्रों में जल सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही थी. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से दिल्ली में जल संकट और यमुना जल स्तर में लगातार कमी की स्थिति भी देखी गई थी.
दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों के लिए अपने दैनिक आवश्यकता को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त पानी को बचाकर रखने का दिशा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र अनुसार उनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि आवश्यक पड़ने पर दिए गए नंबर पर कॉल कर टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध किया जा सके. इसके साथ ही केंद्रीय कंट्रोल रूम पर कॉल करके भी पानी सुविधा प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली सब्सिडी रहेगी जारी? केजरीवाल सरकार और LG में तकरार, जानें- पूरा मामला