Water Supply Disruption In Gurugram: अगर आप दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रह रहें हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. शहर के कुछ हिस्सों में 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक लोगों को पानी नहीं उपलब्ध होगा. लोगों को किफायत से पानी खर्च करने की सलाह दी गई है. गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस सिलसिले में नोटिस जारी कर लोगों को सूचित किया है. उसने बताया है कि चंदु बुधेरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर 51 की तरफ मुख्य जलापूर्ति बंद रहेगी.


गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति रहेगी बाधित


जारी सूचना के मुताबिक बसाई गांव में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के कारण एक पाइपलाइन को स्थानांतरित करने के लिए शटडाउन है. इस वजह से शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी और लोगों को सलाह दी जाती है कि 26, 27 और 28 अक्टूबर को सावधानीपूर्वक पानी का इस्तेमाल करें. शटडाउन के दौरान पानी की आपूर्ति चंदु गांव, बुधेरा गांव, धनकोट गांव, सेक्टर 37-सी और 38-डी, सेंट्रल पार्क, सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74, डीएलएफ-फेज-V और डीएलएफ-फेज-1 (डी) में बाधित रहेगी.


27-28 अक्टूबर तक नहीं मिलेगा लोगों को पानी 


22 अक्टूबर को अथॉरिटी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रोजेक्ट से शटडाउन 36 घंटों के लिए हो सकता है यानी 27 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से लेकर 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक पानी नहीं आएगा. लिहाजा लोगों को अभी से पानी को लेकर सचेत रहने का सुझाव दिया जाता है. 


Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े मुंबई ड्रग्स केस की जांच करेंगे या नहीं, NCB के DDG विजिलेंस जांच के बाद लेंगे फैसला


Amit Shah J&K Visit: श्रीनगर में बोले गृह मंत्री अमित शाह- कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है, आप हम पर कर सकते हैं भरोसा