Delhi News: दिल्ली वासियों को आज और कल पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने राजधानी में कुछ जगहों पर पानी सप्लाई प्रभावित रहने की जानकारी दी है. डीजेबी ने इसके पीछे विभिन्न कार्यों का हवाला दिया है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मधुबन चौक के पास हो रहे काम के चलते 6 अक्टूबर की शाम से 7 अक्टूबर की सुबह तक कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा. यहां हो रहे काम के चलते सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा के कुछ इलाके, अशोक विहार-1,2 और 3, त्रिनगर, रामपुरा, लॉरेंस रोड, नीमरी कॉलोनी, भरत नगर और लॉरेंस रोड बूस्टर पंपिंग एरिया के कमांड एरिया में पानी की सप्लाई नहीं होगी. डीजेबी ने लोगों को गुरुवार सुबह पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रखने की सलाह दी है.
इंटरकनेक्शन के चलते यहां भी नहीं आएगा पानी
वहीं, किलोकरी मेन में इंटरकनेक्शन काम के चलते भी 7 अक्टूबर की शाम से 8 अक्टूबर की सुबह तक कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी. जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें मजनू का टीला, राज घाट, आईजी स्टेडियम, दिल्ली सेकेट्रिएट, प्रगति मैदान, सुंदर नगर, निजामुद्दीन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, एनडीएसई-2 और इससे लगते हुए इलाके शामिल हैं.
आपत स्थिति में इन नंबरों पर करें कॉल
इसके अलावा एनडीएमसी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट, राजीव चौक, बंगाली मार्केट, भगवान दास रोड, तिलक मार्ग, पंडारा रोड, काका नगर, रबिंदर नगर, भारती नगर, मटका पीर, भैरो मार्ग, नेशनल साइंस म्यूजियम और पुराना किला व इससे लगते क्षेत्र शामिल हैं. आपात स्थिति में टैंकर मंगवाने के लिए लोग सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916 और 011-66587300 पर कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: