Delhi News: दिल्ली में मुख्य पालम केशोपुर मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से कल सुबह राजधानी के कई इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी जिससे आम लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में वाटर टैंकर की मदद से पानी सप्लाई मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया है. इससे पहले आज शाम भी डीएमआरसी द्वारा केशवपुर मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से कई इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित रहा था .


इन इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
केशोपुर मेट्रो स्टेशन (Keshopur Metro Station) के पास चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से कल सुबह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. जिसमें दिल्ली कैंट, एनडीएमसी क्षेत्र, आरके पुरम, मोतीबाग नानकपुरा, पीरागढ़ी, जेजे कॉलोनी, सागरपुर, C3 SFS फ्लैट,  जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसको देखते हुए जल बोर्ड द्वारा वाटर टैंकर से प्रभावित क्षेत्रों में पानी मुहैया कराया जाएगा. जल बोर्ड द्वारा लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.


जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आरके पुरम, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, वसंत विहार, पश्चिमी विहार, डी ब्लॉक जनकपुरी क्षेत्रों के लिए आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. इसके अलावा कल जलापूर्ति प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में लोगों को, वाटर टैंकर से भी आपातकालीन स्थिति में पानी उपलब्ध कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Live: नूंह में संपत्तियों के नुकसान के आकलन के लिए शुरू होगी योजना, दिल्ली में संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ी