Delhi News: राजधानी दिल्ली में वाटर टैंकर की जगह अब आरओ एटीएम के जरिए पानी मिलेगा. दिल्ली में टैंकर से पानी की सप्लाई को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की आपूर्ति, आरओ एटीएम, यमुना की सफाई, सीवर सिस्टम की सफाई को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि जेजे क्लस्टर्स के अलावा जिन-जिन जगहों पर टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है उन जगहों को चिन्हित किया जाए और वहां पर भी आरओ एटीएम लगाए जाए.
वहीं सीएम केजरीवाल ने बैठक के दौरान यमुना को जून 2024 तक पूरी तरह से साफ करने का दिल्ली जल बोर्ड से विस्तृत प्लान मांगा है.
दिल्ली में करीब 500 आरओ प्लांट लगाने की योजना
दिल्ली सरकार की तरफ से शकूरबस्ती, खजान बस्ती, देशबंधु अपार्टमेंट, कालका जी और झरोदा में आरओ प्लांट लगा दिए है, वहीं 30 आरओ प्लांट अभी लगाए जा रहे है. दिल्ली सरकार करीब 500 आरओ प्लांट लगाने की योजना बना रही है. इन आरओ एटीएम से पानी लेने के लिए लोगों को वाटर एटीएम कार्ड दिए गए है. जिसकी मदद से लोग आरओ एटीएम से करीब 20 लीटर पानी रोजाना ले सकते है. वहीं सीएम केजरीवाल की तरफ से डीजेबी के अधिकारियों को को आदेश दिया गया है उन स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है. उन क्षेत्रों में आरओ एटीएम लगाए जाएं.
पानी का उत्पादन 1222.65 एमजीडी तक लाने की योजना
वहीं बैठक के दौरान डीजेबी के अधिकारियों की तरफ से सीएम केजरीवाल को अवगत कराया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से अभी 990 एमजीडी पानी का उत्पादन होता है. अब इस उत्पादन को बढ़ाकर 1222.65 एमजीडी तक किए जाने की योजना बनाई जा रही है. वहीं सीएम केजरीवाल की तरफ से अधिकारियों को डीजेबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में लगे सभी ट्यूबवेल्स का सर्वे किया जाए. इसके अलावा सातो झीलों में जल्द से जल्द आरओ प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए है.