Water ATM: दिल्ली में वाटर ATM कार्ड से मिलेगा पानी, जानें एक दिन में कितनी होगी लिमिट?
Delhi Water ATM: हरिनगर के खजान बस्ती मायापुरी में सीएम केजरीवाल के साथ सौरभ भारद्वाज ने वाटर ATM प्लांट का शुभारंभ किया है. वाटर एटीएम कार्ड दिए गए जिससे प्रत्येक सदस्य को रोज 20 लीटर पानी मिलेगा.
![Water ATM: दिल्ली में वाटर ATM कार्ड से मिलेगा पानी, जानें एक दिन में कितनी होगी लिमिट? Water will now be available through water ATM card in Delhi, 20 liter water can be taken Water ATM: दिल्ली में वाटर ATM कार्ड से मिलेगा पानी, जानें एक दिन में कितनी होगी लिमिट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/089ceaaecdc1d7a6029986b5ec8c4b841690198628063774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और राज्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने मायापुरी इलाके में आरओ प्लांट (RO Plant) का दौरा किया. इसके अलावा हरिनगर के खजान बस्ती मायापुरी में सीएम केजरीवाल के साथ सौरभ भारद्वाज ने वाटर ATM प्लांट (Water ATM Plant) का शुभारंभ किया है. दिल्ली में जिन इलाकों में पानी की लाइन नहीं पहुंच पाती उस जगह पर दिल्ली सरकार ट्यूब बेल के जरिए पानी का आर.ओ प्लांट लगाकर स्थानीय जनता को साफ व शुद्ध पानी उपलब्ध करा रही है.
दिल्ली में खुले वाटर ATM
प्रत्येक परिवार को वाटर एटीएम कार्ड दिये जा रहे हैं. इस कार्ड से परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रतिदिन 20 लीटर शुद्ध पानी मिलेगा. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि, अब तक इस तरह से पूरी दिल्ली में 4 वाटर एटीएम लगे हैं, 500 एटीएम दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लगने हैं, अब तक 2500 कार्ड दिए जा चुके हैं. इसके अलावा आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर वाटर ATM प्लांट के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली के हर घर तक साफ-स्वच्छ पानी पहुँचाने के मिशन में हम वॉटर-ATM जैसा अनूठा प्रयोग भी कर रहे हैं. जहाँ-जहाँ हमें टैंकर से पानी देना पड़ता है, वहाँ हम वाटर-ATM शुरू करेंगे.'
सांसद संजय सिंह मानसून सत्र से निलंबित
इसके अलावा सोमवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के मसले पर हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया. साथ ही उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर कहा कि अगर संजय सिंह जनता के हित सच की आवाज उठाते हुए सस्पेंड हुए हैं तो हमें कोई दुख नहीं है. इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी इस बात को संजय सिंह देखेंगे. आम आदमी पार्टी लीगल विंग के लोग इस मसले को आगे बढ़ाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)