Wazirabad: पांच हज़ार रूपये लूटने के इरादे से की हत्या, पर्स से मिला सिर्फ 250 रूपये, जानिए पूरी खबर
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 2 लोगों ने बस कंडक्टर को लूटने के इरादे से हत्या कर दी. फिलाहल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जहां उन्होंने अपने हत्या के जुर्म को कुबूल कर लिया है.
Wazirabad: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद फैज उर रहमान और मोहम्मद फराज है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बताया कि आरोपियों ने यह हत्या लूट के इरादे से की थी.
आरोपियों ने पांच हजार रूपये के लूटने के लिए की थी हत्या
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी मोहम्मद फैज उर रहमान और मोहम्मद फराज ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति की हत्या 5000 रूपये लूटने के लिए की थी. हमें लगा था कि उस व्यक्ति के जेब में पांच हजार रूपये हैं, लेकिन उसे मारने के बाद जब हमने उसकी जेब की तलाशी ली तो ऊसके जेब से सिर्फ 250 रूपये मिले.
दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के संबंध में यह है कहना
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब 10.45 पर जगतपुर से एक निजी बस मालिक के जरिये बस के अन्दर शव मिलने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. जिसे पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. निजी बस मालिक प्रवीण ने पुलिस को बताया कि मृतक 10 साल से बस क्लीनर का काम कर रहा था.
इस संबंध में डीसीपी (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि आर्पियों को जगतपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से मृतक का पर्स, एल ईंट, पप्रे कटर और इस अपराध अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने आरोपियों के संबंध में आगे बताया कि, " दोनों पकडे गए आरोपी ड्रग एडिक्ट हैं और छोटे मोटे अपराध करते हैं. वहीं रहमान ने हालिया दिनों तक मृतक के साथ कंडक्टर के तौर पर काम करता था. आरोपी को पता था कि वह रात में बस में सोता है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, घटना की रात आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर इलाके में घूम रहे थे. मिनीबस को खड़ा देख कर, उन्होंने मृतक दीपक से पांच' हजार रूपये को लूटने की साजिश रची. उन्होंने दीपक का पर्स छीन लिया और उस पर ईंट से हमला कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने मृतक की गर्दन, छाती और पेट को पेपर कटर से काट दिया. हालांकि उन्हें उसके पर्स से सिर्फ 250 रूपये ही मिले.
यह भी पढ़ें:
आज से India Gate पर नहीं, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलेगी 50 साल से जल रही Amar Jawan Jyoti
Supreme Court का बड़ा फैसला, पिता की संपत्ति पर बेटी का अधिकार अपने चचेरे भाईयों से ज्यादा