Crime In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के जगतपुरा में हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक बस कंडक्टर का शव बायोडायवर्सिटी पार्क के पास मिला. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार करीब सुबह 11:00 बजे उन्हें बस के मालिक ने फोन करके जानकारी दी कि बस हेल्पर दीपक घायल है और उसकी सांसे नहीं चल रही है.


उत्तरी दिल्ली डीसीपी सागर सिंह ने बताया 38 वर्षीय मृतक वजीराबाद का रहने वाला था. वह मिनी बस पर पिछले 10 सालों से काम कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी संगम विहार के रहने वाले हैं. एक आरोपी  की पहचान फैजल रहमान (उम्र 20 साल) और दूसरे की पहचान मोहम्मद फराज (उम्र 18 साल) के तौर पर हुई है.


आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. ड्रग एडिक्ट आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बस कंडक्टर दीपक को लूटने का प्लान बनाया था. उन्हें लगा था कि उन्हें दीपक से 5,000 के करीब रुपए मिलेंगे, लेकिन उसके पास केवल 250 रुपए ही मिले. इसके बाद दोनों ने बस कंडक्टर की बस के अंदर ही गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी पहले भी जहांगीरपुरी पुलिस थाना इलाके से 6 नवंबर 2021 को एक बाइक चुराते हुए भी पकड़ा गया था. दोनों आरोपी बाइक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया था.


Delhi News: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर राकेश ताजपुरिया, रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में हमलावरों को मुहैया करवाए थे हथियार


Delhi Crime News: पैसे के लिए दो कैब चालकों की हत्या करने वालों को जेब में मिले सिर्फ 450 रुपए, जानें पुलिस कैसे पहुंची हत्यारों तक