Delhi: दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में देर रात भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 4:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया. करीब 200 चार पहिया और 250 दोपहिया वाहनों में आग लग गई. फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.


दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ‘मालखाना’ वह स्थान है जहां जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग तड़के चार बजे लगी. पांच दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दो घंटे तक चला और सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मालखाने में खड़े 200 चार पहिया वाहन और 250 दोपहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. यह मालखाना 500 वर्ग गज में फैला हुआ है


Delhi | A massive fire broke out in the police training school in Wazirabad, Delhi, late at night. 8 vehicles of the fire department immediately reached the spot and the fire was brought under control at around 4:15 am. Around 200 four-wheelers and 250 two-wheelers caught fire.… pic.twitter.com/gvEtodSfzQ


— ANI (@ANI) January 29, 2024


पुलिस उपायुक्त ने क्या बताया?


वहीं पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि रात 12:35 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे मालखाने में आग लगने की सूचना मिली. डीसीपी ने कहा, “छह अग्निशमन गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. रात 2:30 बजे तक आग बुझा ली गई. आग से बड़ी संख्या में वाहन (करीब 200 दो पहिया और 45 चार पहिया वाहन) क्षतिग्रस्त हो गए. सभी क्षतिग्रस्त वाहन बाहरी जिले की केस प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं.” डीसीपी ने आगे कहा, "आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. सोनिया विहार पुलिस स्टेशन में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: BJP-JJP पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना-, बोले- ‘हरियाणा को बचाने के लिए होगा अगला चुनाव’