Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ने पूरी क्षमता के साथ अपना काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब सभी डब्ल्यूटीपी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने डीजेबी को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद किया है. आपको बतां दे कि यमुना की बाढ़ की वजह से वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उपकरणों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 134 एमजीडी है.
पीने के पानी की खड़ी हो गई थी समस्या
आपको बता दें कि यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के कारण चंद्रावल और ओखला के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए थे. क्योंकि बाढ़ का पानी इन संयंत्रों के पंपिंग स्टेशनों में घुस गया था. वजीराबाद चंद्रावल और ओखला तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बंद होने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट पैदा हो गया था.
फिर खतरे के निशान के पार पहुंचा यमुना का जल स्तर
दिल्ली को चार दिन तक थोड़ा सूकून मिला था लेकिन चार दिन बाद एक बार फिर यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. रविवार और सोमवार को हरियाणा में हुई भारी बारिश से यमुना का जलस्तर फिर बढ़ गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज मंगलवार को दिल्ली में भारी बाऱिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. अगर बारिश होती है तो यमुना का जलस्तर और बढ़ सकता है, जो पहले ही खतरे के निशान को पार कर गया है. सोमवार रात 10 बजे तक यमुना नदी का जल स्तर 206 मीटर तक पहुंच गया. इसके अलावा पुराने यमुना पुल से रेल यातायात को बहाल कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से राहत शिविरों में रहने वालों लोगों से अपील की गई है वो तब तक घर ना लौटे जब तक पानी का जलस्तर नीचे ना आ जाए.