Weather Alert Color: मानसून (Monsoon) के सक्रिय होने के बाद देश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश को दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 से 9 जुलाई तक दिल्ली (Delhi), यूपी (UP), राजस्थान (Rajasthan), पंजाब (Punjab) और महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों के लिए येलो तो कुछ जगहों के लिए ऑरेंज के साथ-साथ रेड अलर्ट जारी किया है.
ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आते होंगे कि अलर्ट कितने प्रकार के होते हैं और किस परिस्थिति में कौन सा अलर्ट जारी किया जाता है, तो आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के अलग अलग रंग के अलर्ट का क्या मतलब होता है. दरअसल मौसम विभाग हर मौसम के हिसाब से तीन अलर्ट जारी करता है. रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट. इनके अलावा ग्रीन अलर्ट भी होता है, लेकिन इसका इतना महत्व नहीं है. सबसे पहले बात येलो अलर्ट की करते हैं.
येलो अलर्ट (Yellow Alert)
येलो अलर्ट मौसम को लेकर खतरे की पहली घंटी है. मौसम विभाग जब येलो अलर्ट जारी करता है, तो वह आपको सचेत रहने के लिए कहता है. ऐसे में आपको अपने इलाके के मौसम पर नजर बनाए रखनी होती है. साथ ही कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. येलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इसके मुताबिक आपको तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए आपको जगह और अपने मूवमेंट को लेकर सावधान रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Delhi Coronavirus Cases Today: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में आए 615 केस, तीन की हुई मौत
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)
मौसम कुछ और खराब होने पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट जारी करने का मकसद होता है कि अब आपको सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचना चाहिए और अगर जाना जरूरी हो तो अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. इस अलर्ट के बाद खराब मौसम के लिए आपको अपनी यात्राओं, कामकाज या स्कूली बच्चों के लिए आवागमन के बारे में तैयारी रखने की जरूरत होती है.
रेड अलर्ट (Red Alert)
जब मौसम ज्यादा बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है, तो मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है. रेड अलर्ट जारी होने के बाद आपको तमाम नियमों का पालन करना चाहिए और जब मौसम विभाग से हरी झंडी मिले, तभी घर से बाहर निकलना चाहिए. हालांकि, बेहद गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है, इसलिए यह कम ही होता है. फिर भी रेड अलर्ट का मतलब होता है कि जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है. बारिश के मौसम में अगर ये अलर्ट जारी हो तो इसका साफ संकेत होता है बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश की चेतावनी है, इसलिए जरूरी इंतजाम कर लेनी चाहिए.
ग्रीन अलर्ट (Green Alert)
मौसम विभाग मौसम के सामान्य होने पर ग्रीन अलर्ट भेजता है. इसका मतलब है कि अब आप सुरक्षित महसूस कर सकते हैं और यह सब ठीक होने का संकेत है, इसलिए इसे अलर्ट के तौर पर नहीं इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी अब ज्यादा नहीं कर पाएगी परेशान, कल से मूसलाधार बारिश का अनुमान