Weather Forecast and Warning: दिल्ली (Delhi) सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 8 मई यानी रविवार से गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. इसे देखते हुए हीट वेव (Heat Wave) चलने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिवीजन में 'लू' चलने की संभावना है. वहीं 10 मई से दिल्ली में लू चलने की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में गर्मी का प्रकोप तो रहेगा लेकिन लू से राहत मिलेगी.


मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में इस तारीख को चलेगी लू...



  • 10 मई से दिल्ली में हीट वेव चलने की संभावना है. 

  • 9 से 11 मई के दौरान दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में लू चलने की आशंका है.

  • 8 से 11 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में हीट वेव की स्थिति रहने का अनुमान है.

  • 8 और 9 मई को पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की आशंका है.

  • 8 से 11 मई के दौरान विदर्भ में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है.

  • 10 और 11 मई को दक्षिण पंजाब और जम्मू डिवीजन में लू चल सकती है.



शनिवार को यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. यही कारण है कि लू चलने की स्थिति बन रही है. दूसरी तरफ शनिवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजस्थान के बाड़मेर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.



ये भी पढ़ें-


Delhi Coronaviris Update: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1407 नए मामले, 2 मरीजों की हुई मौत


Delhi News: दिल्लीवासियों से बीजेपी की अपील, कहा- अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की दें जानकारी दें