Weather Forecast: देश में गर्मी के प्रकोप से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. इनमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), दक्षिण हरियाणा (South Haryana), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (UP), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (MP) और जम्म-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्म संभाग शामिल हैं. मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक लू चलने की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान भी सामान्य से ज्यादा दर्ज होगा.


इसके अलावा आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ के अलावा गुजरात में भी पारा ऊपर चढ़ेगा और गर्मी की लहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में फिलहाल बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि देश के दूसरे हिस्सों, जैसे- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश का अनुमान है.



मार्च महीने में पड़ी रिकॉडतोड़ गर्मी


इस बीच दिल्ली में मार्च महीने में भीषण गर्मी पड़ने के 122 साल के रिकॉड टूटने के बाद अब अप्रैल महीने में भी गर्मी के पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है और तेज धूप निकल रही है. ऐसे में तापमान में लागतार बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से हीट वेव की स्थिति बन गई है. आने वाले दिनों में अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है और फिलहाल बारिश का कोई अनुमान नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर के हमलावर अहमद मुर्तजा से यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ पूछताछ, दागे ये 14 सवाल


गलत जानकारी फैलाने वालों पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी समेत 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक