Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में अगले 3 दिनों तक लू चलने की संभावना है. मौमस विभाग के अनुसार 17 अप्रैल को हीट वेव तो वहीं 18 और 19 अप्रैल को हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति रहने का अनुमान है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.


मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में इस तारीख को चलेगी लू...



  • दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में 17 से 19 अप्रैल को दौरान अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है.

  • 17 और 18 अप्रैल को मध्य प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति प्रबल होने की संभावना है और 19-20 अप्रैल को उसी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गंभीर हीट वेव की स्थिति बन सकती है.

  • 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रदेश और विदर्भ में हीट वेव चलने का अनुमान है.

  • 18 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और जम्मू संभाग में हीट वेव चलने की संभावना है.



यहां हो सकती है बारिश


वहीं 18 अप्रैल की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा, जिसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मौसम पर पड़ने की संभावना है. इसके प्रभाव के तहत 19 और 20 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 20 अप्रैल को पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से छिटपुट बारिश के आसार हैं. इसके अलावा गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.


यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान


दूसरी तरफ शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजस्थान के सीकर में 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के बपरौला में 55 एकड़ जमीन पर बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी, ढाई हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल के ताजा रेट