Weather Forecast: दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए गर्मी से राहत की खबर, जानें कब हो सकती है बारिश?
Weather Forecast: मौसम विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और हवा चलने की चलने की वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की बारिश होने के कारण गर्मी में थोड़ी कमी आएगी.
Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. हालांकि उत्तरी राजस्थान (Rajasthan) और झारखंड (Jharkhand) में हीव वेव का प्रकोप 20 अप्रैल तक बना रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग जगहों पर गंभीर गर्मी की लहर की स्थिति है.
मौसम विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद और हवा चलने की चलने की वजह से इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण गर्मी में थोड़ी कमी आएगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे लू चलने की संभावना कम होगी. आइये जानते हैं कि मौसम विभाग ने किस तारीख को कहां बारिश की संभावना जताई है?
- 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं.
- 21 और 22 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है.
- अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश का अनुमान है.
- 20 और 21 अप्रैल को पश्चिम मध्य प्रदेश में, 20 से 22 के दौरान के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है.
- 21-23 अप्रैल के दौरान विदर्भ में और 19 से 23 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में बादल बरस सकते हैं.
- जम्मू-कश्मीर में भी अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश हो सकती है.
- अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज, बिजली चमकने और तेज हवा चलने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है.
देश में सबसे ज्यादा वाराणसी में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 और 21 अप्रैल को राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. वहीं 22 अप्रैल तक पूर्वी उत्तर प्रदेश इस तरह की स्थिति बनी रहेगी. दूसरी तरफ सोमवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मध्य प्रदेश के खुजराहो में 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)