Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश भर के मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बुधवार से हीट वेव (Heat Wave) से राहत मिलने वाली है. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और कई जगहों पर लू चलने की संभावना है. इस बीच उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में गर्मी की लहरों में कमी आई है.
मौसम विभाग के अनुसार...
- 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश
- 13 और 14 अप्रैल को बिहार और झारखंड
- 15 और 16 अप्रैल को पश्चिम उत्तर प्रदेश
- 14, 15 और 16 अप्रैल को पश्चिम राजस्थान
- 14 से 16 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान
- 16 अप्रैल को गुजरात में हीट वे चलने की संभावना है.
इन राज्यों में होने वाली है बारिश
दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 13 और 14 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 12 और 13 अप्रैल को पंजाब में, 13 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी हरियाणा में बारिश होने का अनुमान है. 12 और 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में, 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
13 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इसके अलावा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में धूल भरी हवाएं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने का आसार हैं.
ये भी पढ़ें-