Weather Forecast: अप्रैल का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे देश में गर्मी के प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है और लू से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार देश के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में अगले 5 दिनों तक लू चलने की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में फिलहाल बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलेगी. हालांकि देश के दूसरे हिस्सों में, जैसे- 9 और 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर, 8 से 10 अप्रैल के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 9 से 12 अप्रैल के दौरान असम-मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. 8 और 9 अप्रैल को दक्षिण तमिलनाडु के साथ-साथ दक्षिण केरल में भारी वर्षा की संभावना है.



यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान


फिलहाल हीट वेव और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. दूसरी तरफ गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गुजरात के कांडला में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में राजस्थान के सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


ये भी पढ़ें-


COVID-19 Precaution Dose: बूस्टर डोज़ लेने में रुकावटें खत्म, अब इस तारीख से 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोग ले सकेंगे तीसरी वैक्सीन


यूपी में बलात्कार की धमकी देने वाले महंत की गिरफ्तारी की मांग, NCW ने लिखी डीजीपी को चिट्ठी