Delhi weather News: उत्तर भारत इस समय जबर्दस्त शीतलहर (Cold wave ) और ठंड की चपेट में है. वहीं, दिल्ली (Delhi) की बात करें तो शीतलहर का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है. ठंड की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित होता नजर आ रहा है. शीतलहर से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश होने की भी संभावना है.


बुधवार का दिन दिल्ली के लिए सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग द्वारा आने वाले 3 दिनों के लिए कोहरे और शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 


न्यूनतम पारा पहुंचा 3 के पास


बुधवार का दिन दिल्ली के लिए सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. आज का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री के पास पहुंच गया है. इसके अलावा, कोहरे का भी प्रभाव देखा जा रहा है. वही मौसम विभाग की तरफ से कोहरे और शीतलहर को देखते हुए अगले 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में बारिश की भी संभावना है. दोपहर में धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलती दिखाई दे रही थी लेकिन यह कहना मुश्किल है की गुरुवार को अच्छी धूप राजधानी में देखने को मिलेगी या नहीं. 


वैसे, कंपकपा देने वाली ठंड की वजह से ​अब आम जनजीवन भी प्रभावित होता दिख रहा है. खासतौर पर सड़कों पर नियमित अपने काम के लिए निकलने वाले लोग कोल्ड वेव के अटैक से खासा प्रभावित हो रहे हैं.


"बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह"


हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते शीतलहर को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर पर सुबह और शाम पार्क में न टहलने के लिए सीनियर सिटीजन को हिदायत दी जा रही है. घर में ही रहकर योग प्राणायाम व अलाव का सहारा लेना सभी के लिए बेहतर रहेगा.इसके साथ ही बच्चों को निमोनिया फीवर से खासतौर पर बचाने का चिकित्सकों द्वारा सलाह दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि 7 जनवरी के बाद दिल्ली और एनसीआर को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.


ये भी पढ़ें:- Delhi में ऑटो-टैक्सी का सफर होने वाला है महंगा, केजरीवाल सरकार की मंजूरी के बाद LG को भेजी गई फाइल