Weather Report: जानें, किस शहर में सबसे ज्यादा और कम है ठंड, कहां सबसे अधिक प्रदूषण से सांस लेने में आ रही आफत?
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं यूपी में सबसे ज्यादा ठंड मुजफ्फरनगर में पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Weather Report: देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से सर्दी का सितम और बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड से ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी. इस बीच कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने जीना मुहाल कर दिया है. दूसरी तरफ आए दिन कोहरा और धुंध के बढ़ने की वजह से भी लोगों को परेशानी हो रही है.
आइये इस मौके पर जानते हैं कि आज हिंदी भाषी राज्यों- दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड, यहां के किन शहरों में पड़ रही है. सबसे पहले अगर बात दिल्ली की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं यूपी में सबसे ज्यादा ठंड मुजफ्फरनगर में पड़ रही है. यहां आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हरियाणा के हिसार में पड़ रही है सबसे ज्यादा ठंड
इसके अलावा बिहार के समस्तीपुर में आज सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. शहर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राजस्थान की बात करें तो यहां के श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है और अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है. हरियाणा में हिसार शहर में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड किया गया है और अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में सागर के बीना में सबसे ज्यादा ठंड है. जहां अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस है. इन सब को मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा ठंड इस समय हरियाणा के हिसार में पड़ रही है.
दिल्ली-एनसीआर में सांस लेने में हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी
वहीं इन सभी राज्यों के शहरों को मिलकार देखें तो सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर इस समय एनसीआर में आना वाला और यूपी का शहर नोएडा है. जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में ही सबसे ज्यादा सांस लेने में परेशानी भी हो रही है. जबिक सबसे ज्यादा साफ शहर की बात करें तो इसमें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का नाम है, जहां एक्यूआई सिर्फ 70 है. राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा में तापमान सबसे अधिक और ठंड सबसे कम पड़ रही है, जिसकी वजह से मोटे कपड़े पहने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 23.5 और न्यूनतम तापमा 16 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Omicron: भारत को ओमिक्रोन के मामलों में विस्फोटक लहर का करना पड़ सकता है सामना- रिपोर्ट