Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश हुई. कई हिस्सों में तो तेज बारिश हुई. इसकी वजह से यहां मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में पारा 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में बुधवार को उमस भरी गर्मी पड़ रही थी उस समय अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


भारत मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि गुरुवार या शुक्रवार को मानसून राजधानी पहुंच जाएगा. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों उत्तर पश्चिम में बुरारी, पूर्वी दिल्ली में शाहदरा, पटपड़गंज और मध्य दिल्ली में आईटीओ क्रॉसिंग और इंडिया गेट में बारिश हुई है.


जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट 


मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. फिलहाल दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बा​दल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.


क्या कहा गया है अलर्ट में


ट्वीट कर दिए गए ट्रैफिक अलर्ट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि, मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश समेत तेज हवाओं और गरज के साथ भी बारिश हो सकती है. ऐसा पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में होगा. यात्रियों को इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है. इसमें कहा गया है कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण दस पंद्रह बजे से दस पैंतालीस बजे तक अकबर रोड, जनपथ और मौलाना आजाद रोड जाने से बचें.



ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में बदला मौसम का रंग, आज झमाझम होगी बारिश, जानें- मौसम का हर अपडेट



Delhi Weather Update Today: सुबह-सुबह दिल्ली वालों को मिली बारिश की सौगात, गर्मी के तेवर पड़े ढीले