Noida Hailstorm: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों में तेज बारिश के साथ-साथ ओले पड़े हैं. दिल्ली सटे नोएडा में ओले पड़ने की कई वीडियो आ रही हैं. बारिश के साथ ओले पड़ने से मौसम ठंडा हो गया है. इसी के साथ लोगों को विकेंड पर गर्मी से राहत मिल गई है.


नोएडा में बारिश के साथ ओले पड़ने की लोग कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. नोएडा में 5-10 MM तक ओले पड़े हैं. हालांकि ओले कम समय के लिए गिरे. लेकिन जितने ओलो गिरे उसने मौसम को खुशगवार कर दिया. 





भीषण गर्मी और प्रदूषण से मिली राहत
इसी के साथ में दिल्ली और एनसीआर वासियों को कुछ दिनों के लिए न सिर्फ भीषण गर्मी से बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलती दिख रही है. शुक्रवार की बारिश के बाद अगले 2 दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि 10 मई से लू जैसी स्तिथि फिर कायम हो सकती है.


Delhi Power Demand: दिल्ली की बारिश से शहर की बिजली मांग हुई कम, 1,000 मेगावाट की गिरावट हुई दर्ज


अगले हफ्ते से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचेगा
वहीं दिल्ली में उत्तर इलाके में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. इस इलाके में 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि शुक्रवार को गर्मी से राहत के बाद शनिवार और रविवार को फिर से दिल्लीवासियों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. इस वीकेंड पर मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं अगले हफ्ते से फिर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचेगा.


CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई