Weather Update: तेज हवाओं के बीच चढ़ा मौसम का पारा, आसमान साफ रहने से दिल्ली में खिली रहेगी धूप
Weather Forecast: बुधवार को दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में आगामी दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
Weather News Update: उत्तर भारत सहित देश के अधिकांश हिंस्सों में नया पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव जारी रहेगा. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की ओर से आ रहे पश्चिमी विछोभ की वजह से 17 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में आगामी दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, और पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की आने की संभावना है.
नॉर्थ इंडिया में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तेज हवाओं के चलते मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली समेत कई शहरों में तेज हवाओं से ठंड की वापसी हुई है. इसके अलावा देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी. अगले दो से तीन दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभावना है.
दिल्ली के तापमान में होगी बढ़ोतरी
जहां तक देश की राजधानी दिल्ली की बात है तो बुधवार को भी दिनभर तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. तेज हवा की वजह से दिनभर धूप खिली रहेगी. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आज दिल्ली के दिन के तापमान में भी बढ़त देखी जा सकती है. मौसम एजेंसी स्काईमेट की मानें तो देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में मौसम में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के 7 अहम फ्लाईओवर से सुधरेंगे हालात, सरकार ने 12.46 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी