Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर, कोहरे और गलन वाली ठंड का सितम पिछले कुछ दिनों की तरह रविवार को भी जारी है. गलन वाली ठंड से राजधानी के लोग परेशान दिखे. दिल्ली के चौक चौराहों व अन्य स्थानों पर लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा भी लिया. सुबह के समय पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आनंद विहार, अलीपुर, बवाना, नजफगढ़ में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञानियों ने लोगों को जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. मौसम में उतार चढ़ाव जारी है, इसलिए सभी उम्र के लोगों के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे का असर आज भी देखा गया. आईएमडी ने दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 21 जनवरी को सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में बादल साफ रहने की संभावना है.
सामान्य से कम रहा तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने के मुताबिक कि शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, सापेक्ष आर्द्रता 87 से 62 प्रतिशत के बीच रही.
प्रदूषण आज भी बेहद खराब
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और राष्ट्रीय राजधानी से गुजरने वाली कम से कम 11 ट्रेन देरी से चलीं. वहीं इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से कई उड़ानें प्रभावित होने की भी सूचना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
Delhi News: आम लोगों के फिर खुले अमृत उद्यान के दरवाजे, जानें एंट्री के लिए कैसे करें टिकट की बुकिंग