Weather Update Today: दिल्ली का मानसून साफ रहेगा, अब बारिश की न करें उम्मीद, IMD ने मानसून के लौटने के दिए संकेत
Delhi weather News: दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. दक्षिण पश्चिम मानसून का असर समाप्त होने की वजह से अब बारिश होने की संभावना न के बराबर है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला थमने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान (Delhi Temperature) 35 से 37 डिग्री के बीच रह सकता है. भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. बारिश नहीं होगी. तापमान भी पिछले दिनों की तरह सामान्य बने रहने के आसार हैं.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्युनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. अगले पांच दिनों तक आंशिक उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. इसी तरह न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य यानी 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया थ.
मानसून वापस लौटने के संकेत
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून का असर अब समाप्त होने का समय आ गया है. चालू सप्ताह के अंत तक मानसून दिल्ली-एनसीआर से वापस चले जाने की संभावना है। यानी अब बारिश होने की संभावना न के बराबर है. एक से दो दिन में यह साफ हो जाएगा कि कब तक मानसून वापसी करेगा. हालांकि, अगस्त और सितंबर में बारिश कम होने और बादल नहीं होने के कारण अभी तापमान में ज्यादा कमी नहीं होगी। तापमान अभी 35 से 37 डिग्री के बीच बने रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD News: डेंगू के आंकड़े छिपाने को लेकर MCD सदन में हंगामा, BJP पार्षदों ने किया जमकर विरोध