Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक यानी 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली (Delhi Weather) में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में शहर में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, अधिकतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक यानी 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. फरवरी के महीने में पिछले दो वर्ष में दर्ज यह सबसे अधिक तापमान था. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बता दें कि बढ़ते तापमान ने दिल्लीवालों को गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है. फरवरी के शुरुआत में ही तापमान ने अपने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री रहा. जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिकरात में भी तापमान में बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि, मंगलवार के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा आज दिन के समय में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.


9 और 10 फरवरी को तापमान बढ़ने के संकेत 


आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 और 10 फरवरी को दिल्ली में हवा थमने के आसार हैं, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. इसका असर 10 फरवरी के न्यूनतम पर पड़ सकता है. 9 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. जबकि 10 फरवरी को न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा. इसके अलावा दोनों ही दिन आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Budget 2023: बहुमत होने पर भी MCD में पहला बजट पेश करने से चूक गई AAP, अब ये करेंगे बजट तैयार, जानें वजह