Weather Update: दिल्ली में 'लू' से राहत लेकिन इन राज्यों में हीट वेव और बारिश की चेतावनी जारी, जानें- अगले 4 दिनों के मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल तक देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, हरियाणा और गुजरात राज्य शामिल हैं.
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली (Delhi) में फिलहाल 27 अप्रैल तक भीषण गर्मी से राहत जारी रहेगी. इसके बाद 28 अप्रैल से 'लू' चलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में दिल्ली में लोगों को एक बार फिर से प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल तक देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, हरियाणा और गुजरात राज्य शामिल हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 से 27 अप्रैल के दौरान इन राज्यों में 'लू' चलेगी...
- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में 25 से 27 अप्रैल के दौरान लू चलने की संभावना है.
- राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और विदर्भ में 26 और 27 अप्रैल को लू की स्थिति रहेगी.
- गुजरात में अगले 5 दिनों के दौरान हीट वेव चलने का अनुमान है.
इन राज्यों में होने वाली है बारिश
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर पंजाब और हरियाणा पर भी होगा. मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को गरज-चमक के साथ पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान, जबकि वदर्भ और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में आने वाले 24 घंटे के अंदर बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है.
देश में यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान
दूसरी तरफ शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान उत्तर प्रदेश के मेरठ में 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-
Delhi Mask Guidelines: दिल्ली में मास्क का नियम सख्ती से लागू करवाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम