Weather Update: आज यूपी और राजस्थान में हीटवेव का खतरा, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
Weather News: भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आसमान से आग के गोले बरसेंगे. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है.
Weather News Today: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शुक्रवार के दिन हीटवेव की संभावना है. जबकि हरियाणा और बिहार में मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल सकता है. जबकि दिल्ली से लेकर लखनऊ, पटना, जयपुर और चंड़ीगढ़ में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में शुक्रवार को दिन के समय अधिकतम तापामन 28 से 46 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और बांदा में आज हीटवेव का खतरा है. राजस्थान के जयपुर और जैसलमेर में भी हीटवेव का खतरा है. हालांकि, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बनारस, बांदा में आसमान साफ रहने का अनुमान है. जबकि पटना, गया और दिल्ली में दोपहर बाद बादल दाए रहेंगे. गाजियाबाद में तेज धूप निकलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में शाम के समय बादल छाए रहेंगे. गुरुग्राम और फरीदबाद में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यूपी के गौतमबुद्धनगर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ तेज धूप निकलने की भी संभावना है.
यूपी वाले न करें गर्मी से राहत की उम्मीद
लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिगी, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29, बनारस में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. बांदा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाले लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें.
इन शहरों में हीटवेस का खतरा
राजस्थान के जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. जबकि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है. दोनों शहरों में हीटवेव के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सिया तरे न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है. गया में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 रहने का अनुमान है. दोनों शहर में मौसम साफ रहेगा और दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे.
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर लगाए कई आरोप, जानें- दिल्ली पुलिस से क्या कहा?