Madhya Pradesh Rajasthan Delhi Weather Update: देश के मैदानी राज्यों में सर्दी का असर कम हो रहा था. लेकिन बीते दिनों कुछ राज्यों में हुई बारिश के चलते तापमान फिर से गिरा है. वहीं आज राजस्थान में फिर शाम या रात को बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने यहां कल भी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में अचानक हुई बारिश ने सर्दी में इजाफा किया है. यहां 31 जनवरी तक सर्दी का असर देखने को मिलेगा. साथ ही शीत लहर चलने की भी संभवना है.
भोपाल में कल हो सकती है बारिश
मध्य प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ रही है . राज्य के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. यहां फिछले दिनों बारिश देखने को मिली, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां के बारिश की संभावना नहीं है. आज प्रदेश के ज्यातर जिलों में सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी. भोपाल में सुबह कोहरा रहेगा. साथ ही आज यहां का तापमान 11 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कल भोपाल में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
दिल्ली में गिरा पारा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को सर्दी से राहत थी. लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के बाद यहां के तापमान में एक बार फिर गिरा है. यहां एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां आज न्यूनतम 5 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं कल यानी 29 जनवरी को राजधानी में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है हल्की बारिश हो सकती है. 30 और 31 जनवरी को यहां बादल छाए रहेंगे. हालांकि उसके बाद राजधानी में मौसम साफ रहेने की संभावना है. वहीं पंजाब में भी इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां आज बादल छाए रहेंगे. साथ ही यहां का न्यूनतम तापमान 6.3 और अधिकतम 23.2 रहने की संभावना है.