(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: जानें- आज से अगले दो हफ्ते तक दिल्ली सहित देश के इन राज्यों में कब होगी बारिश, कहां चलेगी लू और कितना बढ़ेगा तापमान
Weather Update: दिल्ली, हरियाणा में 7 मार्च को बारिश हो सकती है. वहीं यूपी, बिहार, झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन 6 और 7 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
IMD Weather Updates: देश में ठंड का असर अब लगभग अंतिम दौर में है और इसी के साथ गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जारी है, वहीं ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने से पसीने छूट रहे हैं. दूसरी तरफ बीच-बीच में बारिश का दौर भी लगातार जारी है. जनवरी और फरवरी के महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद मार्च में भी बारिश हो रही है. साथ ही अब तेज हवा भी चलने लगी है. भारतीय मौसम विभाग ने 4 से 9 मार्च के दौरान का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में तेज हवा चलेगी और धूप निकलेगी. 6 और 7 मार्च को बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 7 मार्च को बारिश हो सकती है. वहीं यूपी, बिहार, झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन 6 और 7 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब में 6 औ 7 मार्च को बारिश हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में 7 मार्च के बारिश की संभावना है. इसके अलावा दूसरे जगहों पर मौसम साफ रहेगा. छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में 4, 5 और 8 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 6 मार्च को भी हल्की बूंदा-बांदी होगी. वहीं 7 मार्च को तेज हवा चलेगी. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 4, 5 और 8 मार्च को हल्की बूंदा-बादी हो सकती है. 6 और 7 मार्च को तेज हवा चलने का अनुमान है. इस बीच बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि शनिवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
जानें- 4 से 10 मार्च के दौरान कितना बढ़ेगा तापमान?
वहीं 11 से 17 मार्च के दौरान पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य या इससे अधिक बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधि सामान्य से कम रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ 4 से 10 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक और देश के दूसरे हिस्सों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.
क्या अगले हफ्ते चलेगी लू?
4 से 10 मार्च के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू नहीं चलेगी. वहीं 11 से 17 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जबकि देश के बाकी हिस्सों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है. दूसरे सप्ताह में भी देश के किसी भी हिस्सी में लू नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें-
हवाई यात्रा हुई महंगी, एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइंस ने इकनॉमी टिकट के रेट 40 से 50% बढ़ाए