जनवरी 2025 ने दर्ज किया गर्मी का रिकॉर्ड! 125 साल में तीसरा सबसे गर्म रहा महीना
Hottest January Record: मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में पूरे भारत का औसत तापमान 18.98 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस महीने के सामान्य तापमान 18.04 डिग्री सेल्सियस से 0.94 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Third Hottest January in 125 Years: भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि 1901 से जब से देश में रिकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई उसके अनुसार जनवरी 2025 भारत में तीसरा सबसे गर्म महीना रहा. इससे पहले 1958 में 19.21 डिग्री तापमान के साथ जनवरी पहला सबसे गर्म महीना रहा. उसके बाद 1990 में 19.1 तापमान के साथ जनवरी दूसरा सबसे गर्म महीना रहा.
जबकि पूर्वानुमान है कि देश के अधिकांश हिस्से फरवरी में सामान्य से अधिक गर्म और शुष्क होंगे. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में पूरे भारत का औसत तापमान 18.98 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस महीने के सामान्य तापमान 18.04 डिग्री सेल्सियस से 0.94 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं पूर्व और पूर्वोत्तर में जनवरी महीने में सामान्य तापमान से 1.47 डिग्री सेल्सियस अधिक पारा दर्ज हुआ, जिसकी वजह से यह तीसरा सबसे गर्म महीना रहा.
फरवरी में कितना कहा रहेगा तापमान?
वहीं उत्तर-पश्चिम (दिल्ली-एनसीआर सहित) सामान्य से 1.05 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज करके 1901 के बाद से 13वां सबसे गर्म महीना रहा. वहीं जहां तक बारिश का सवाल है, भारत में जनवरी में औसतन 4.5 मिमी बारिश हुई, जो 1901 के बाद चौथी सबसे कम और 2001 के बाद तीसरी सबसे कम बारिश है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि फरवरी में रात में न्यूनतम तापमान उत्तर-पश्चिम और दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि फरवरी में दिन में अधिकतम तापमान पश्चिम मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम-मध्य, प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
इस वजह से गर्म रहा जनवरी
मौसम विज्ञानियों ने सामान्य से अधिक गर्म जनवरी का कारण मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नहीं होने को बताया. इससे आमतौर पर बारिश होती है साथ ही तापमान में गिरावट आती है. मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सामान्य से 81 प्रतिशत कम रही, जिससे सर्दी कम हुई और कोहरा भी कम बना. उन्होंने कहा कि आमतौर पर जनवरी में घना कोहरा रहता है, लेकिन इस बार, कोहरा लगभग नदारद रहा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

