Delhi Weather Update: दिल्ली के लोगों को आने वाले मई-जून की गर्मी का एहसास फरवरी से ही मिलना शुरू हो गया था. इससे कामकाज पर जाने वालों के साथ घर में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह से राजधानी दिल्ली के लोगों पर मौसम मेहरबान हुआ. हर ओर आसमान में काले बादल ने डेरा जमाना शुरू कर दिया. साथ ही हल्की हवा से चढ़ते तापमान पर आखिरकार लगाम लग गया. इसका अनुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही जता दिया था, जो अब देखने को मिला.


गुरुवार को दिल्ली में आसमान में काले बादल छाए रहे. गुरुवार से अगले एक सप्ताह तक बढ़ते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में बादल आसमान में डेरा जमाए रहेगा और कहीं-कहीं बूंदा बांदी के साथ हल्की फुल्की बारिश भी हो सकती है.


साउथ राजस्थान में एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस


मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि 16 मार्च से अगले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलेगा. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. साउथ राजस्थान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जिसकी वजह से उत्पन्न होने वाले साइक्लोन की वजह से राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत और अन्य इलाकों के तापमान में काफी गिरावट आएगी. लगभग हर जगह बारिश और गरज के साथ छींटों की संभावनाएं है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भी काफी बारिश के साथ तापमान में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा सकती है.


देश के दूसरे राज्यों में भी बढ़ी गर्मी


अभी मार्च का दूसरा ही सप्ताह हुआ है और इस समय ही राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्रा सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बढ़ गई है, जबकि फरवरी का महीना पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा है. इसे लेकर उन्होंने बताया कि इसकी वजह फरवरी के महीने में बारिश का न होना, बादल भी साफ रहे और इस दौरान किसी भी प्रकार का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी उत्पन्न नहीं हुआ. इन वजहों से फरवरी के महीने से ही तापमान बढ़ना शुरू हो गया था और ये बीते 30 सालों में सबसे ज्यादा रहा.


ये भी पढ़ें- Chirag Delhi Flyover: दिल्ली के लोगों का जाम से क्यों है बुरा हाल, क्या ट्रैफिक से निपटने की नहीं थी पुख्ता तैयारी?