Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश हुई. बारिश को बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही संभावना जताई थी कि दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बूंदा-बांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था.


इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह लगातार चौथा दिन था, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लगातार तीसरे दिन लू की स्थिति थी.



कब होती है 'लू' को घोषणा?


आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्र में 30 डिग्री सेल्सियस के पार जाने या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चलने वाली गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. वहीं, तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.


2022 में अप्रैल में इतना रहा था औसत अधिकतम तापमान


दिल्ली में 2022 में अप्रैल का महीना ज्ञात मौसम इतिहास का दूसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना दर्ज किया गया था, जिसमें औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था. पिछले साल अप्रैल में शहर में नौ दिन लू चली थी. इनमें से चार दिन महीने के शुरुआती दस दिनों में पड़े थे, जो 2010 के बाद इस महीने में सर्वाधिक थे. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 28 और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह बीते 12 सालों में अप्रैल में दिल्ली में दर्ज सर्वाधिक अधिकतम तापमान था.


ये भी पढ़ें- Delhi Haat: अब नए लुक के साथ पर्यटकों का स्वागत करेगा 'दिल्ली हाट', तेजी से हो रहा मेकओवर का काम