Delhi NCR Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी (Delhi Temperature) ने आहट दे दी है. अभी फरवरी माह के आधे दिन बीतने बाकी हैं. इसके बावजूद लोगों को ठंड से पूरी तरह राहत मिल चुकी है. यही वजह है कि दिल्ली (Delhi) वालों ने अपने गर्म कपड़ों को पैक कर दिया है. इस बीच हवाओं के चलने का दौर जारी है, लेकिन फरवरी मिड में ही दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचना चिंताजनक है.
दूसरी तरफ चिंता की बात यह भी है कि अभी तक दिल्ली (Delhi Weather) को धुंध और कोहरे से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. राजधानी के कई जगहों का AQI आंकड़ा 400 के ऊपर बताया जा रहा है, जो अपने आप में खतरे की घंटी है. पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो अभी राजधानी को कोहरे और धुंध से राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. आने वाले 4 से 5 दिनों में इसका प्रभाव थोड़ा कम होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह और शाम के अलावा दिल्ली और एनसीआर में पूरे दिन धुंध और कोहरे का प्रभाव साफ देखा जा रहा है. इसके साथ ही आम लोगों द्वारा आंखों और गले में जलन के साथ सांस लेने की तकलीफ भी महसूस की जाती है. वैसे पिछले साल की तुलना करें तो उस समय भी फरवरी माह तक कोहरे और धुंध का प्रभाव देखा गया था लेकिन इस बार सुधार की संभावना के बावजूद अभी कोई खास असर नहीं देखने को मिला है.
इन इलाकों का AQI 400 के पास
दिल्ली एनसीआर में हवाओं के चलने और तापमान बढ़ने के बाद भी राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का AQI आंकड़ा 400 के करीब बना हुआ है. यह बेहद खतरनाक स्थिति है. दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों के AQI आंकड़े की बात करें तो नेहरू नगर का 405, आनंद विहार का 389, आईटीओ का 358, शादीपुर का 430, एनएसआईटी द्वारका का 430 और जहांगीरपुरी का 404 बताया जा रहा है. ऐसे में धुंध और कोहरे से पूरी तरह दिल्ली और एनसीआर के लोगों को कब तक निजात मिलेगी इसका उन्हें इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Delhi Jal Board Tweet: इन क्षेत्रों में 20 फरवरी को पानी की नहीं होगी आपूर्ति, इमरजेंसी में यहां करें कॉल