Delhi Weather Today: होली पर पसीने छुड़ा रही है गर्मी, जानें 12 मार्च तक कितना बढ़ेगा पारा?
Weather Today in Delhi: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान चार डिग्री ज्यादा रहने की उम्मीद है.
Delhi Weather Update: इस बार मार्च में तापमान (Temperature ) वर्षों बाद इतनी ज्यादा है. हालात यह है कि इस बार होली (Holi 2023) पर ही लोगों के पसीने निकल रहे हैं. हालांकि, होली (Holi News) के लिहाज से गर्मी का ज्यादा होना मौसम (Delhi Weather) की ओर से लोगों के लिए बड़ा तोहफा है. वैसे भी पिछले कुछ दिनों से राजधानी में लोग गर्मी से बेहाल हैं. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक राजधानी का अधिकतम तापमान मंगलवार को 18 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया था.
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. हवा की गति चार से नौ किलोमीटर के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की ओर से आगामी छह दिनों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में तापमान मंगलवार को 18 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 20 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 22 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 21 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 21 डिग्री, रविवार को 22 और सोमवार को 23 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने की आशंका है.
1 दिन पहले 30.5 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
दिल्ली की मानक मौसम वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक होली से पहले पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में लगातार दो अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों की वजह से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. बता दें कि फरवरी महीने में ही गर्मी 122 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. मार्च में तापमान में बढ़ोतरी से साफ है कि इस बार गर्मी अभी से लोगों का पसीने छुड़ाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: होली के मौके पर दिल्ली में सजीं गुजिया की दुकानें, इस बार मार्केट में क्या है भाव?