Delhi Weather Today: दिल्ली में जारी है शीतलहर का प्रकोप, ठंड और कोहरे ने घर पर रहने को किया मजबूर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather News Today: राजधानी दिल्ली में लोगों को पिछले कुछ दिनों से शीत लहर के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Weather Today In Delhi: दिल्ली (Delhi) में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप देखने को भी मिल रहा है. प्रदेश में कोहरे के चलते धूप नहीं निकल रही है. प्रदेश में ठंड और कोहरे के चलते लोग घरों से भी कम निकल रहे है. फिलहाल दिल्ली के लोगों को इस शरीर गला देने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद अभी दिखाई नहीं दे रही. दिल्ली में बुधवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी में घने कोहरे के छाए रहने का अनुमान भी जताया है. मौसम विभाग के सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, 16 जनवरी तक प्रदेश के मौसम की स्थिति में कोई खास परिवर्तन होगा. प्रदेश में 16 जनवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरन न्यूनतम या अधिकतम तापमान में भी ज्यादा बदलाव होने की उमीद नहीं है.
राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में छाया रहा कोहरा
उल्लेखनीय है कि बुधवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में सुबह मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा, जबकि दिन के दौरान आसमान साफ रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार के लिए ‘‘शीत दिवस’’ का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया. बता देंराष्ट्रीय राजधानी में लोगों को पिछले कुछ दिनों से शीत लहर के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 72 से 95 प्रतिशत के बीच रहा.
शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात आठ बजे 290 के साथ 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.