Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम (Delhi Weather) के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. आईएमडी पूर्वानुमान (IMD Forecast) के मुताबिक बुधवार से शुक्रवार तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसकी वजह नये पश्चिमी विझोभ (New Western Disturbance) का आने की संभावना बताया जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 और 16 अक्तूबर 2023 को दिल्ली में बारिश हो सकती है. 


आज फिर सताएगी गर्मी


भारत मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर दस्तक देने वाला है. इसके आसपास के मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करने की संभावना है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. यानी मंगलवार की तरह बुधवार को भी लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना होगा. 13 अक्टूबर तक दिल्ली में बारिश की संभावना न के बराबर है.  


दिल्ली वालों पर दिखेगा पराली का असर


आईएमडी के अनुमान के मुताबिक बुधवार को हवा की दिशा वापस उत्तर पश्चिमी हो जाएगी. इसके साथ ही पराली का धुआं भी फिर से दिल्ली पहुंचने लगेगा. ऐसे में दिल्ली के पड़ोसी राज्य यानी हरियाणा, पंजाब, वेस्ट यूपी में पराली की घटनाएं सामने आईं तो दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो सकती है. यानी दिल्ली का एक्यूआइ 'खराब' श्रेणी में पहुंच सकता है.  


औसत से ज्यादा रहा तापमान


पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से ज्यादा रिकार्ड किए गए. अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों ही सामान्य से दो-दो डिग्री ज्यादा रहा. हवा में नमी का स्तर 86 से 45 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11-14 अक्टूबर तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है. 


ग्रेटर  नोएडा का AQI दिल्ली से ज्यादा खराब 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 10 अक्टूबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) औसत यानी 180 रहा. आगामी 2 दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर के आसपास रहने की संभावना है. एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद का 227, गाजियाबाद का 166, ग्रेटर नोएडा का 240, गुरुग्राम का 104 जबकि नोएडा का 151 एक्यूआइ दर्ज किया गया. फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 'खराब' रहा. 


यह भी पढ़ें:  Arvind Kejriwal का वादा- 'दिल्ली के लोगों ने AAP पर किया भरोसा, अब हम MCD में बनाएंगे अद्भुत स्कूल'