Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में होली के बाद मौसम (Delhi Weather) में तब्दीली के आसार हैं, लेकिन अभी तक तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट के कोई संकेत नहीं मिले हैं. यानी तापमान में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगने की कोई गुंजाइश नहीं है. रविवार को सुबह का बवाना में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं, दिल्ली के जाफरपुर 17.2 डिग्री, आनंद विहार में 17.7 डिग्री, ओखला फेस टू में 16.6 डिग्री, पालम में 19.2, द्वारका में 18 डिग्री दर्ज किया गया है.
रविवार (12 मार्च) को दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. यानि शनिवार की तुलना में रविवार को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने अगामी कुछ दिनों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मंगलवार और बुधवार को बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है. इसके बावजूद दिन का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18से 19 डिग्री के बीच बना रहेगा.
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा. 12 से 16 मार्च तक अधिकतम तापमान 33 से 34 और न्यूनतम तापमान 15 से 16 के बीच रह सकता है. खास बात यह है कि बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. 16 और 17 मार्च को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है. इन सबके बावजूद तापमान में कमी के कोई आसार नहीं हैं.