Delhi Weather Today: दिल्ली में 40 डिग्री पार हो सकता है पारा, बढ़ती गर्मी के बीच स्कूलों के लिए जारी किए गए ये निर्देश
Delhi: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार को सफदरगंज का न्यूनतम 19 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पीतमपुरा में तापमान 23 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
Weather Today In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों मौसम के पारे में कमी और बढ़ोतरी का दौर जारी है. बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हांलाकि मंगलवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी देखने को मिली. वहीं गुरुवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही यहां का तापमान 19 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार पीतमपुरा, नजफगढ़, जफरपुर समेत कई इलाकों में तेज धूप के आसार हैं.
पीतमपुरा में तापमान 23 से 39 डिग्री
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार को सफदरगंज (Safdarganj) का न्यूनतम 19 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पीतमपुरा (Pitam Pura) में तापमान 23 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. नरेला (Narela) में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं पालम में आज तापमान 21 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
14 अप्रैल को तापमान 18 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं 15 अप्रैल को न्यूनतम 19 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं 16, 17 और 18 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इससे ये माना जा सकता है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में अभी गर्मी और बढ़ेगी. दिल्ली और आसपास के लोगों को गर्मी का सितम झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.
स्कूलों के लिए निर्देश जारी
उधर, दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय का स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किए हैं. दोपहर की शिफ्ट में एसेंबली पर रोक का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान का जिक्र करते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा गया है कि स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें, बच्चों को वाटर ब्रेक दिया जाएं.
कहा गया है कि स्कूल आते और जाते समय सीधी धूप से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाए और अगर किसी बच्चे में धूप या गर्मी से जुड़ी बीमारी की शिकायत आती है तो तुरंत ही नज़दीक अस्पताल में रिपोर्ट करें.