Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार लोग गर्मी से परेशान दिखे. फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक दो दिन बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में बिपारजॉय की वजह से बूंदाबादी या हल्की बारिश हो सकती है. इसके बावजूद दिल्ली वाले अभी गर्मी से ज्यादा राहत की उम्मीद न करें, क्योंकि तेज और गर्म हवा अगले कुछ दिनों तक लगातार चलने की आशंका है. 
 
भारत मौसम विभाग ​ने मंगलवार को दिन के दौरान तेज सतही हवाओं के साथ दिल्ली में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.


2 दिन बाद तापमान में 2 डिग्री कमी के आसार


निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार आगामी कुछ दिनों में दिल्लीवासी गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि अरब सागर में तेजी से बढ़ रहे चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हवा की दिशा में बदलाव होगा और अरब सागर की ओर से आने वाली हवा अपने साथ नमी लेकर आएगी. इसका असर यह होगा कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आएगी.


दिल्ली वालों को गर्मी करने लगी परेशान


दिल्ली में सोमवार को भीषण गर्मी रही और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आद्रता का स्तर 40 से 67 प्रतिशत के बीच रहा. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.


यह भी पढ़ें:  Delhi: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की सड़क हादसे में मौत, कार ने मारी टक्कर